उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर मथुरा जं. – पलवल मार्ग में भूतेश्वर – वृंदावन रोड़ सेक्शन में माल गाड़ी पटरी से उतरने के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार रद्द / गंतव्य से पहले रोका / स्टेशन से आरंभ / मार्ग परिवर्तन / समय पुनःनिर्धारित किया जाता है.
I.गाड़ियों को रद्द करना -:
1.गाड़ी सं. 12642 हजरत निजामुद्दीन – कन्याकुमारी द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो दि. 22.01.2022 को निकले वाली थी, अब रद्द किया जाता है.
II.गाड़ियों को गंतव्य से पहले रोकना / स्टेशन जहां से गाड़ी आरंभ होगी
1.गाड़ी सं. 12440 श्री गंगानगर – हजूर साहेब नांदेड को दि. 21.01.2022 को नई दिल्ली पर रोका जाएगा.
2.गाड़ी सं. 12439 हजूर साहेब नांदेड – श्री गंगानगर, जो दि. 23.01.2022 को निकलने वाली थी अब नई दिल्ली स्टेशन से (हजूर साहेब नांदेड के बदले) प्रस्थान करेगी.
III.गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:
1.गाड़ी सं. 12722 हजरत निजामुद्दीन – हैदराबाद, जो दि. 21.01.2020 को निकल चुकी थी, अब निजामुद्दीन / गाजियाबाद तक चलेगी और इसका मार्ग परिवर्तन कर इसे बरास्ता गाजियाबाद, अलीगढ़, मितवाल, एत्मादपुर, आगरा सेंट्रल चलाया जाएगा.
2.गाड़ी सं. 12723 हैदराबाद – नई दिल्ली एक्सप्रेस, जो दि. 20.01.2022 को निकल चुकी है का मार्ग परिवर्तन कर इसे बरास्ता विरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, टूण्डला जं, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
3.गाड़ी सं. 12721 हैदराबाद – हजरत निजामुद्दीन, जो दि. 20.01.2022 को निकल चुकी है का मार्ग परिवर्तन कर इसे बरास्ता आगरा सेंट्रल, एत्मादपुर, मितावल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
4.गाड़ी सं. 12615 डॉ एमजीआर चेन्नै सेंट्रल – नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, जो दि. 20.01.2022 को डॉ एमजीआर चेन्नै सेंट्रल से निकल चुकी है, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता झांसी, आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
5.गाड़ी सं. 12621 डॉ एमजीआर चेन्नै सेंट्रल – नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, जो दि. 20.01.2022 को डॉ एमजीआर चेन्नै सेंट्रल से निकल चुकी है, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता झांसी, आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
6.गाड़ी सं. 22691 केएसआर बेंगलुरु – हजरत निजामुद्दीन, जो दि. 20.01.2022 को निकल चुकी थी, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता कर बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
7.गाड़ी सं. 20805 विशाखपट्टणम – नई दिल्ली एक्सप्रेस, जो दि. 20.01.2022 को निकल चुकी थी, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
8.गाड़ी सं. 12626 नई दिल्ली – तिरुवनंतपुरम केरला एक्सप्रेस, जो दि. 20.01.2022 को नई दिल्ली निकल चुकी है, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता पलवल – रुंधी – नई दिल्ली - गाजियाबाद - मितवाल - एत्मादपुर - आगरा छावनी चलाया जाएगा.
9.गाड़ी सं. 12715 हजूर साहेब नांदेड – अमृतसर, जो दि. 21.01.2022 को निकल चुकी है, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता मथुरा जं, अलवार, रेवाडी चलाया जाएगा.
10.गाड़ी सं. 12751 हजूर साहेब नांदेड – जम्मु तावी एक्सप्रेस, जो 21.01.2022 को निकल चुकी थी, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता मथुरा जं., अलवार, रेवडी चलाया जाएगा.
11.गाड़ी सं. 12627 केएसआर बेंगलुरु – नई दिल्ली एक्सप्रेस, जो 20.01.2022 को निकल चुकी थी, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
12.गाड़ी सं. 12433 डॉ एमजीआर चेन्नै सेंट्रल – हजरत निजामुद्दिन राजधानी एक्सप्रेस, जो 21.01.2022 को निकल चुकी थी, अब निजामुद्दीन को मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
13.गाड़ी सं. 12269 एमजीआर चेन्नै सेंट्रल – हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, जो 21.01.2022 को निकल चुकी थी, अब निजामुद्दीन को मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलाया जाएगा.
14.गाड़ी सं. 12650 हजरत निजामुद्दीन – यशवंतपुर एक्सप्रेस, जो 22.01.2022 को निकल चुकी थी, अब मार्ग परिवर्तन कर बरास्ता गाजियाबाद, मितवाल, एत्मादपुर, आगरा छावनी चलाया जाएगा.
IV.गाड़ियों को पुनर्निधारित करना :
1. गाड़ी सं. 12716 अमृतसर – हजूर साहेब नांदेड सचखंड एक्सप्रेस, जो 22.01.2022 को प्रस्थान करना निर्धारित है जो दि. 22.01.22 को 04 बजे प्रस्थान के लिए समय पुनःनिर्धारित किया जाता है.