उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर मथुरा जं. – पलवल मार्ग में भूतेश्वर – वृंदावन रोड़ सेक्शन में माल गाड़ी के पटरी से उतरने के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों का नीचे दिए गए विवरण के अनुसार मार्ग परिवर्तन किया जाता है.
I.गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करना:
1.गाड़ी सं. 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली एक्सप्रेस, जो 21.01.2022 को निकल चुकी है, का मार्ग परिवर्तन किया जाता है अब यह बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलेंगी.
2.गाड़ी सं. 12803 विशाखपट्टणम - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, जो 21.01.2022 को निकल चुकी है, का मार्ग परिवर्तन किया जाता है. अब यह बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलेंगी.
3.गाड़ी सं. 12707 तिरुपति - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, जो 21.01.2022 को निकल चुकी है, का मार्ग परिवर्तन किया जाता है. बरास्ता आगरा छावनी, एत्मादपुर, मितवाल, गाजियाबाद चलेंगी.