सं दे श
विजयवाडा मंडल का कार्मिक विभाग अपने वेब पेज का आरंभ कर रहा है यह तो अत्यंत प्रोत्साहकारी है. इस वेब पेज में पदों की रिक्तियों, कर्मचारियों की वरीयता सूचियों, अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों आदि से संबंधित सूचना उपलब्ध कराती है.
मैं अत्यंत प्रसन्न हूँ कि वमंकाधि का यह कार्य संगठन को अधिक मैत्री पूर्ण एवं पारदर्शक सिद्ध करता है.इससे कर्मचारी एवं प्रशासन भी फायदा उठाते हैं.
मैं कार्मिक शाखा को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि अधिकतम संदर्शक इसे देखें.
श्री. शिवेन्द्र मोहन
मं रे प्र/विजयवाडा