दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय में आज दि.15.03.2021 को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन महाप्रबंधक श्री गजानन मल्लया जी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया. सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष तथा मंडलों व कारखानों के प्रतिनिधियों ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस बैठक में सहभागिता की. महाप्रबंधक महोदय ने प्रसन्नता व्यक्त की कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4 की ओर से राजभाषा के क्षेत्र में उत्तम कार्यनिष्पादन के लिए इस रेलवे के मुख्यालय को प्रथम पुरस्कार और इस रेलवे की पत्रिका ‘रेल सुधा’ को भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि इस रेलवे पर राजभाषा विभाग सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. कोरोना काल में भी समय पर इस समिति की सभी बैठकों का आयोजन किया गया. सभी स्टेशन संचालन नियमों और प्रश्न-बैंकों का अनुवाद समय पर पूरा किया गया. उन्होंने आगे कहा कि धारा 3(3) के शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ इन प्रलेखों की प्रतियां रिकार्ड हेतु फोल्डर में रखी जाएं. राजभाषा हिंदी के प्रति रुचि बढाने के लिए हिंदी में तकनीकी संगोष्ठियों और अन्य नए कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए. संसदीय राजभाषा समिति द्वारा मुख्यालय तथा तिरुपति स्टेशन के निरीक्षण से संबंधित आवश्यक तैयारी शीघ्र की जाए तथा राजभाषा विभाग को अपेक्षित सूचनाएं समय पर भेजी जाएं.
बैठक के आरंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख वित्त सलाहकार श्री ब्रजेंद्र कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4 के संचालन का कार्यभार अब दक्षिण मध्य रेलवे को सौंपा गया है. इसके सुचारु संचालन के लिए सभी सदस्यों से सक्रिय सहयोग अपेक्षित है.
इस बैठक के दौरान हिंदी ई-पत्रिका ‘रेल सुधा’ का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के करकमलों से किया गया.
चर्चा के दौरान सचिव (जन शिकायत) ने कहा कि संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के वेबसाइट में अद्यतन की गई सामग्री हिंदी में भी अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए. हिंदी विभाग में विद्यमान रिक्तियों को भरने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. मंडलों और कारखानों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अगली तिमाही की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी.
बैठक के दौरान पिछली तिमाही की प्रगति रिपोर्ट की मदों पर विस्तृत चर्चा उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ.श्याम सुंदर साहु द्वारा की गई. पिछली तिमाही के दौरान किए गए विशेष कार्यों की जानकारी राजभाषा अधिकारी, प्रधान कार्यालय श्री एम.के.नागराजु ने दी. बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया और राजभाषा अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई.