दक्षिण मध्य रेलवे में दिनांक 30.05.2022 को राजभाषा विभाग, प्रधान कार्यलाय द्वारा वाणिज्य तथा लेखा विभागों के कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्री जिनेंद्र कुमार जैन, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/दक्षिण मध्य रेलवे ने कार्यशाला का उद्धाटन किया. कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ.श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने कर्मचारियों को कंप्यूटर पर हिंदी में काम, इन-स्क्रिप्ट व फोनेटिक हिंदी की-बोर्ड का प्रयोग एवं ई-ऑफिस में हिंदी में काम संबंधी विस्तृत जानकारी दी और लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया. दूसरे सत्र में श्री एम.के.नागराजु, राजभाषा अधिकारी/ प्रधान कार्यालय ने राजभाषा नीति, नियम तथा प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला में वाणिज्य तथा लेखा विभागों के 25 कर्मचारियों ने भाग लिया. राजभाषा विभाग/प्रधान कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने कार्यशाला के सफल आयोजन में सहयोग दिया.