श्री अरुण कुमार जैन, नराकास,-4, हैदराबाद समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक/दक्षिण मध्य रेलवे की अध्यक्षता में दि.22.06.2022 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4, हैदराबाद की बैठक का सफल आयोजन किया गया. इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/दमरे श्री जे.के.जैन, सदस्य सचिव-1 एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ.श्याम सुंदर साहु एवं सदस्य सचिव-II एवं राजभाषा अधिकारी श्री एम.के.नागराजु उपस्थित थे. सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन के जरिए इस बैठक में सहभागिता की.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री अरुण कुमार जैन, अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक/ दक्षिण मध्य रेलवे ने सूचित किया कि इस समिति की बैठकों में सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में कार्यालयों के प्रमुखों के भाग न लिए जाने को ससंदीय राजभाषा समिति काफी गंभीरता से लेती है. संसदीय राजभाषा समिति द्वारा कुछ सदस्य कार्यालयों का हाल ही में निरीक्षण किया गया है. वे निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा की गई टिप्पणियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. पिछली छमाही के दौरान समिति की ओर से कुछ सक्रिय सदस्यों ने राजभाषा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया था इस के लिए उन्होंने उन कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को बधाई दी और आगे भी सहयोग जारी रखने की आशा प्रकट की.
इससे पहले समिति के उपाध्यक्ष श्री जे.के.जैन, मुख्य राजभाषा अधिकारी व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/दमरे ने बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल एवं सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों को सूचना दी कि सितंबर, 2022 माह में हिंदी सप्ताह/पख़वाडे के दौरान नराकास राजभाषा शील्ड, सर्वश्रेष्ठ गृहपत्रिका एवं अन्य पुरस्कार वितरण समारोह ऑफलाइन आयोजित करने का प्रस्ताव है.
ऑनलाइन माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए श्री नरेंदर मेहरा, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (दक्षिण), बेंगलूरु ने समिति की बैठकों का समय पर आयोजन के लिए दक्षिण मध्य रेलवे को बधाई दी. उन्होंने अन्य बातों के साथ-साथ सभी सदस्य कार्यालयों से आग्रह किया कि वे अपनी तिमाही/छमाही रिपोर्टें समय पर अध्यक्ष कार्यालय को भिजवाएं और वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें.
बैठक का संचालन करते हुए सदस्य सचिव डॉ.साहु ने दि.21.11.2021 को आयोजित पिछली बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर की गई कार्रवाई संबंधी स्थिति की जानकारी दी तथा सदस्य कार्यालयों से प्राप्त राजभाषा प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की.
सदस्य सचिव-II एवं राजभाषा अधिकारी श्री एम.के.नागराजु ने पिछली छमाही के दौरान नराकास द्वारा किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत की और उनके धन्यवाद ज्ञापन से बैठक का समापन हुआ.