नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-4, हैदराबाद के तत्त्वावधान में महाप्रबंधक कार्यालय, दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सदस्य कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए रेल सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, मौला अली, हैदराबाद में आज अर्थात 23.11.2022 को पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्याशाला में हैदराबाद-सिकंदराबाद नगरद्वय में स्थित नराकास-4 से संबंधित 16 केंद्र सरकारी के कार्यालयों के 42 कर्मचारियों ने भाग लिया.
कार्यशाला का उद्धाटन करते हुए उप प्रधानाचार्य एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री जे.एच.मुदलियार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से रेल सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में इस तरह के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया. कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ.श्याम सुंदर साहु, सदस्य सचिव-1, नराकास-4 एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा)/ दक्षिण मध्य रेलवे ने राजभाषा नीति, नियम और कंप्यूटर पर हिंदी में काम आदि विषयों पर पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला के दूसरे सत्र में श्री एम.के.नागराजु, सदस्य सचिव-2, नराकास-4 एवं राजभाषा अधिकारी/ प्रधान कार्यालय, दक्षिण मध्य रेलवे ने दैनिक कार्यालयीन काम-काज में हिंदी का प्रयोग, राजभाषा प्रचार-प्रसार संबधी विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं आदि के बारे में प्रतिभागियों को पढ़ाया.
इस कार्यशाला के सफल आयोजन में राजभाषा विभाग, प्रधान कार्यालय के कर्मचारी श्रीमती एम.मंजुला,वरिष्ठ अनुवादक, श्री महबूब रंजन, वरिष्ठ अनुवादक, श्री पप्पु कुमार तथा श्री राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक/निरीक्षक एवं रेल सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा.