राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढावा देने, कार्यालयीन कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढाने तथा कर्मचारियों की हिंदी के प्रति रुचि बढाने के उद्देश्य से दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय में 13 और 14 दिसंबर, 2022 को क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी निबंध, टिप्पण व प्रारूप लेखन तथा हिंदी वाक् प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में इस रेलवे के विभिन्न मंडलों व कारखानों के कर्मचारियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री जे.के. जैन उपस्थित थे. दि.14.12.2022 को आयोजित क्षेत्रीय हिंदी वाक् प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री ए.के.सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति)/ हैदराबाद मंडल और श्री ए.के. रावत, सचिव (जनशिकायत)/प्रधान कार्यालय उपस्थित थे. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ.श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) के पर्यवेक्षण में किया गया तथा राजभाषा अधिकारी श्री एम.के.नागराजु ने इनका संचालन किया.