दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय में आज दि.16.12.2022 को श्री अरुण कुमार जैन, महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया. इस बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री अमित गोयल, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री जे.के.जैन, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राजीव किशोर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री अरविंद मालखेडे उपस्थित थे तथा अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडलों व कारखानों के प्रतिनिधियों ने ऑन लाइन माध्यम से सहभागिता की.
महाप्रबंधक महोदय ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से इस कार्यालय को प्रथम पुरस्कार का शील्ड प्राप्त होने तथा इस रेलवे की हिंदी ई-पत्रिका ‘रेल सुधा’ को द्वितीय पुरस्कार का शील्ड प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने निरीक्षणों के दौरान हिंदी मदों का निरीक्षण किया है तथा जो भी कमियां पाई गईं, उनको ठीक किया जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे भी अपने नियमित निरीक्षणों के दौरान हिंदी मदों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें.
इससे पहले बैठक के आरंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री जे.के.जैन ने माननीय महाप्रबंधक तथा सभी सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि इस रेलवे पर राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए सभी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से भी हिंदी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
डॉ.श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने पिछली तिमाही की राजभाषा प्रगति रिपोर्ट की मदों पर विस्तार से चर्चा की. श्री एम.के.नागराजु, राजभाषा अधिकारी, प्रधान कार्यालय ने पिछली तिमाही के दौरान किए गए विशेष कार्यों की जानकारी दी. मंडलों और कारखानों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और अगली तिमाही की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी.
धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई.