दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय में आज अर्थात् दि.23.01.2023 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. इसकार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारीश्री राजीव किशोरउपस्थित थे.यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई. प्रथम सत्र में डॉ. श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक(राजभाषा)ने कंप्यूटर पर हिंदी में काम करनेतथा ई-आफिस में हिंदी में काम करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. द्वितीय सत्र में श्री एम.के.नागराजु, राजभाषा अधिकारी/प्रधान कार्यालय नेराजभाषा नीति, नियम, अधिनियम तथाविभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं से संबंधित जानकारी दी.