दक्षिणमध्यरेलवेकेमुख्यालयमेंआजदि.28.06.2023कोश्रीअरुणकुमारजैन, अध्यक्ष, नराकास तथा महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकऑन लाइन तथा ऑफ लाइन माध्यम से महाप्रबंधक सभागृह, रेल निलयम में आयोजित की गई. कुछ सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधि महाप्रबंधक सभागृह में उपस्थित थे तथा कुछ कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने ऑन लाइन माध्यम से इस बैठक में सहभागिता की.
अध्यक्ष ने न.रा.का.स. की पत्रिका अक्षर भारतीके ई-प्रकाशन व विमोचन के लिए सभी कोबधाई दी तथाउन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी लेखनी से इसे सुसज्जित किया. उन्होंने सभी कार्यालयों को अनिवार्य रूप से तिमाही प्रगति रिपोर्ट भेजने के लिए कहा. रिपोर्ट में कमियां पाई जाती हैं तो उन्हें सुधारा जा सकता है, परंतु रिपोर्ट प्राप्त न होना बहुत गंभीर बात है. उहोंने आश्वासन दिया कि अध्यक्ष कार्यालय के रूप में हम आपकी हर संभव सहायता करेंगे और आपसी सहयोग व भागीदारी से अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देते रहेंगे.
इससे पहले बैठक के आरंभ में उपाध्यक्ष, नराकास व मुख्य राजभाषा अधिकारी, द.म.रे. ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. उहोंने बताया कि नराकास के तत्वावधान में नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जिन कार्यालयों का निरीक्षण किया गया, वे समिति के सुझावों पर कार्रवाई करते हुए समय पर अनुपालन रिपोर्ट भेज दें.
हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय से आमंत्रित श्रीमती बेला, उप निदेशक ने हिंदी भाषा/टंकण/आशुलिपि प्रशिक्षण कक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सहयोग के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को धन्यवाद दिया
श्री अनिर्बान विश्वास, उप निदेशक (कार्यान्वयन), बेंगलूर ने ऑन लाइन माध्यम से सहभागिता करते हुए नराकास की गतिविधियों की प्रशंसा की और कहा कि सभी कार्यालय से तिमाही रिपोर्ट प्राप्त होना अनिवार्य है.
डॉ.श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने राजभाषा तिमाही प्रगति रिपोर्ट की मदों पर विस्तार से चर्चा की. श्री एम.के.नागराजु, राजभाषा अधिकारी, प्रधान कार्यालय ने पिछली तिमाही के दौरान किए गए विशेष कार्यों की जानकारी दी.
धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई.