दक्षिणमध्यरेलवेकेमुख्यालयमेंदि.28.06.2023कोश्रीअरुणकुमारजैन, महाप्रबंधक, दक्षिणमध्यरेलवे की अध्यक्षता में क्षेत्रीयराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीबैठककाआयोजनकियागया. इसबैठकमेंमुख्य राजभाषाअधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियरश्री जी.के.द्विवेदी, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे तथा मंडलोंवकारखानोंकेप्रतिनिधियोंने ऑन लाइन माध्यम से सहभागिता की.
महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि इस रेलवे के सभी स्टेशन संचालन नियमों तथा फाटक संचालन नियमों को अनिवार्य रूप से द्विभाषिक/त्रिभाषिक रूप में जारी करवाया जाए क्योंकि यह राजभाषा नियम के अनुपालन के साथ-साथ संरक्षा की दृष्टि से भी अनिवार्य है. इस रेलवे पर रेल संरक्षा के संबंध में जारी किए जानेवाले सभी प्रलेखों को अनिवार्य रूप से द्विभाषिक/त्रिभाषिक रूप में जारी करवाना सुनिश्चित किया जाए. वेबसाइट पर सामग्री अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी अनिवार्य रूप से अद्यतन करवाया जाए. ई-ऑफिस में हिंदी में काम बढाया जाए.
इससेपहलेबैठककेआरंभमेंमुख्यराजभाषाअधिकारीएवंप्रमुखप्रमुख मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियरनेमाननीयमहाप्रबंधकतथासभीसदस्योंकास्वागतकिया. उन्होंने बताया कि स्टेशन संचालन नियमों का अनुवाद प्राथमिकता के तौर पर करवाया जा रहा है. उन्होंने सदस्यों से कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन के संबंध में राजभाषा विभाग से प्राप्त अनुदेशों का अनुपालन किया जाए. दैनंदिन कार्यालयीन कार्य में कर्मचारियों की झिझक को दूर करते हुए हिंदी कार्य को बढावा दिया जाए.
डॉ.श्याम सुंदर साहु, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने पिछली तिमाही की राजभाषा प्रगति रिपोर्ट की मदों पर विस्तार से चर्चा की. श्री एम.के.नागराजु, राजभाषा अधिकारी, प्रधान कार्यालय ने पिछली तिमाही के दौरान किए गए विशेष कार्यों की जानकारी दी. मंडलों और कारखानों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और अगली तिमाही की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी.
धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई.