दक्षिणमध्यरेलवेकेप्रधानकार्यालयमें11 और12 सितंबरकोक्षेत्रीयहिंदीनाटकप्रतियोगिताकाआयोजनकियागया. इसप्रतियोगिता मेंसिकंदराबादमंडल, हैदराबादमंडल, विजयवाडा मंडल, गुंतकल मंडल, नांदेडमंडलोंऔरलालागुडाकारखानाकीनाटकमंडलियोंनेनाटकोंकामंचनकिया. इसप्रतियोगिताकासमापनवपुरस्कारवितरणसमारोह 12 सितंबर, 2023 कोसंपन्नहुआ. इससमारोहकेमुख्यअतिथिकेरूपमेंइसरेलवेकेमहाप्रबंधकश्रीअरुणकुमारजैनउपस्थितथे. इसकीअध्यक्षतामुख्यमुख्यराजभाषाअधिकारीएवंप्रमुखमुख्यसिगनलवदूरसंचारइंजीनियरश्रीजी.के.द्विवेदीनेकी.
महाप्रबंधकनेक्षेत्रीयहिंदीनाटकप्रतियोगिताकेसफलतापूर्वकआयोजनकरनेपरराजभाषासंगठनकोबधाईदी. उन्होंनेनाटकप्रतियोगितामेंभागलेनेवालेसभीकर्मचारियोंकीप्रशंसाकीऔरकहाकिरेलकर्मचारीअपनेसरकारीकाम-काजकेअलावाकलाकेक्षेत्रमेंभीअच्छीप्रतिभारखतेहैं. 'ग'क्षेत्रमेंहोनेकेबावजूदइसरेलवेकेकर्मचारियोंनेबड़ेउत्साहसेइसप्रतियोगितामेंभागलियाऔरअपने-अपनेनाटकोंकामंचनकिया. अहिंदीभाषीक्षेत्रोंकेकलाकारोंनेअपनेसंवादहिंदीमेंबोलनेकासफलप्रयासकिया. इसकेलिएउन्होंनेसभीकलाकारोंकोबधाईदी.
इसकार्यक्रमकेआरंभमेंमुख्यराजभाषाअधिकारीनेअपनेसंबोधनमेंबतायाकि भारतीय रेल पर इस रेलवे से ही सर्वप्रथम हिंदी नाटक प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. इसके बाद अन्य रेलों ने भी अनुकरण किया था और रेलवे बोर्ड ने अखिल रेल स्तर पर नाटक प्रतियोगिता प्रारंभ की थी. हिंदी नाटक प्रराजभाषाकेप्रचार-प्रसारकेलिएराजभाषाविभागद्वारासमय-समयपरविभिन्नकार्यक्रमोंकाआयोजनकियाजाताहै. इसीश्रृंखलामेंक्षेत्रीयहिंदीनाटकप्रतियोगिताकाआयोजनकियागयाहै. उन्होंनेबतायाकिइसनाटकप्रतियोगितामेंप्रथमस्थानप्राप्तनाटकअखिलरेलस्तरपरआयोजितहोनेवालीनाटकप्रतियोगितामेंइसरेलवेकाप्रतिनिधित्वकरेगा.
इसप्रतियोगिताकेलिएआमंत्रितनिर्णायकों, श्रीजगमोहनरायमलहोत्रा, श्रीचंद्रकांतखानापुरकरनेइसप्रतियोगितामेंनाटकोंकेमंचनतथाकलाकारोंकेप्रदर्शनपरअपनी-अपनीटिप्पणीदी. अखिलरेलस्तरपरनाटकोंकेउत्तमप्रदर्शनकेलिएउन्होंनेसुझावदिए.
क्षेत्रीयहिंदीनाटकप्रतियोगितामेंप्रथमस्थानविजयवाडामंडलद्वारामंचितनाटक‘सर्पनीति’को, द्वितीयस्थानसिकंदराबाद मंडल द्वारा मंचित नाटक ‘शुभ मुहूर्त’ को तथा तृतीय स्थान हैदराबाद मंडल द्वारा मंचित नाटक ‘कल हो न हो’ को प्राप्त हुआ. इनके अलावा नाटकों को प्रेरणा पुरस्कार भी प्रदान किए गए.रेलवेबोर्डद्वारानिर्धारितविभिन्नवर्ग, जैसेकिसर्वश्रेष्ठअभिनेता/अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठसहायकअभिनेता/अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठनिर्देशन, सर्वश्रेष्ठस्क्रिप्ट, सर्वश्रेष्ठसंगीतकार, सर्वश्रेष्ठरूप-सज्जा, सर्वश्रेष्ठमंच-सज्जा, सर्वश्रेष्ठवेश-भूषा, सर्वश्रेष्ठप्रकाशपरिकल्पनाआदिकेलिएपुरस्कारप्रदानकिएगए.
उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ.श्यामसुंदरसाहुनेइसकार्यक्रमकेआयोजनकेउद्देश्यकोस्पष्टकरतेहुएकहाकिराजभाषाकेप्रयोग-प्रसारकेलिएनाटकोंकाआयोजनमहत्वपूर्णभूमिकानिभाताहै.
राजभाषाअधिकारी/प्र.का. श्रीएम.के.नागराजुकेधन्यवादज्ञापनकेसाथकार्यक्रमसंपन्नहुआ.