
-तुम्मणमगुट्टा - कलिकिरी के बीच 50 कि.मी. के अंतिम चरण का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है, इससे धर्मवरम - पाकाला विद्युतीकरण परियोजना पूरा हो चुका है.
-इसके साथ दक्षिण मध्य रेलवे का गुंतकल मंडल पूरी तरह विद्युतीकृत हो गया है.
दक्षिण मध्य रेलवे ने आंध्र प्रदेश के धर्मवरम और पकाला के बीच के समूचे सेक्शन में विद्युतीकरण कार्यों को पूरा करते हुए अपने नेटवर्क में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण पथ में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. मिशन विद्युतीकरण को बढ़ावा देते हुए अब धर्मवरम - पकाला सेक्शन में 50 कि.मी की तुम्मणमगुट्टा - कलिकिरी अंतिम चरण को विद्युतीकृत किया गया. इससे विशेष रूप से आंध्र प्रदेश राज्य के रायलसीमा क्षेत्र के प्रमुख अवसंरचानाओं में वृद्धि हुई और साथ-साथ रायलसीमा क्षेत्र के अनंतपुर, कुर्नूल और चित्तूर जिलों के आंतरिक सेक्शनों में विद्युत कर्षण को आरंभ किया गया है. अब तिरुपति, काटपाडी, चेन्नै और आगे तक जाने वाली गाड़ियों को बरास्ता धर्मवरम, कदिरि, पाकाला विद्युत कर्षण के साथ एंड टू एंड आधार पर संचालित किया जा सकता है. अब गुंतकल मंडल के सभी रेलवे लाइनों को विद्युतीकृत किया गया है.
धर्मवरम - पाकाला विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत में तुम्मणमगुट्टा - कलिकिरी के बीच 50 कि.मी. दूरी के सेक्शन को विद्युतीकृत किया गया है. वर्ष 2017-18 में 253 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 228 कि.मी. की दूरी के लिए इस परियोजना को स्वीकृति दी गई है. धर्मवरम-कदिरि सेक्शन के बीच 68 मार्ग कि.मी. के कार्य को मार्च 2021 में पूरा किया गया है और कदिरि-तुम्मणमगुट्टा सेक्शन के बीच 54 कि.मी. और पाकाला-कलिकिरी सेक्शन के बीच 56 कि.मी. को मार्च 2022 में विद्युतीकृत किया गया है. तुम्मणमगुट्टा - कलिकिरी के बीच 50 कि.मी. के अंतिम चरण का विद्युतीकरण कार्य अब पूरा हो गया है. इसके साथ धर्मवरम - पाकाला विद्युतीकरण परियोजना का कार्य और संपूर्ण गुंतकल मंडल का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है.
रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण से होने वाले अल्पकालिक और दीर्घकालिक लाभ इस प्रकार हैं -
·कर्षण पावर में परिवर्तन से बचते हुए गाड़ियों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा
·कोचिंग और मालगाड़ियों दोनों की मार्गस्थ रुकौनियों में कमी
·गाड़ियों की औसत गति में सुधार (रुकौनी को कम करते हुए)
·ईंधन लागत की बचत के साथ-साथ गाड़ियों को पावर देने के पर्यावरण हितैषी साधन प्रदान करना.
श्री अरुण कुमार जैन, प्रभारी महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे ने विद्युतीकरण परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए गुंतकल मंडल के रेलवे पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय व मंडल स्तर पर विद्युत विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. महाप्रबंधक ने पूरे जोन में विद्युतीकरण कार्यों में तेजी लाने को कहा ताकि वर्ष 2023 केअंत तक सभी कार्यों को पूरा किया जा सके.