परिचालन विभाग गुंतकल मंडल
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक
परिचालन विभाग की संगठनात्मक संरचना
भूमिका और जिम्मेदारियां :
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(वमंपप्र)मंडल में परिचालन विभाग के संपूर्ण प्रभारी है.
(1)कोचिंग परिचालन
(2)संरक्षा/सामान्य
(3)परिसपत्ति अनुरक्षण ब्लाक की योजना
(4)मंडल में अवसंरचना(इन्फ्रास्ट्रक्चर) की योजना ,
(5)अन्य : स्टेशन संचालन नियमावली बनाना, अन्य विभागों /मंडलों के साथ समन्वयन, मानव संसाधन योजना और मंडल स्तर पर कर्मचारी प्रबंधन.
माल
मंपरिप्र माल , सपरिप्र के सहायता से मंडल स्तर के सभी माल परिचालन योजना और क्रियान्वयन करता है जैसे लदान/ उतराई , माल गाडियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने केलिए रुकावटरहित गतिविधि , माल भाडा राजस्व बढाने के लिए लदान लक्ष्यों को हासिल करना , मंडल डब्लयूटीआर में सुधाऱ और लोकोमोटिव , सवारी व मालडिब्बों , कर्मी दल आदि संसाधानों के युक्ततम और कुशल उपयोगिता.
कोचिंग