|
|
|
 वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, सवारी व माल डिब्बा विभाग के प्रमुख हैं और उनके चार सहायक अधिकारी हैं.
सवारी और माल डिब्बा विभाग की गतिविधियाँ विजयवाड़ा मंडल में पांच बडे और पांच छोटे डिपो में फैली हुई है. विभाग की गतिविधियाँ निम्नलिखित डिपो में की जाती है:
1. कोचिंग डिपो/विजयवाड़ा
2. वैगन डिपो/विजयवाड़ा
3. सवारी व मालडिब्बा डिपो/काकिनाडा
4. कोचिंग डिपो/नरसापुर
5. कोचिंग डिपो/मचिलीपट्टणम
6. सवारी व मालडिब्बा डिपो/राजमंड्री
7. मालडिबाबा/कोंडपकों ल्ली
8. सवारी व माल डिब्बा डिपो/गूडूर
9. सवारी व मालडिब्बा डिपो/बिट्रगुंटा
10. सवारी व मालडिब्बा डिपो/ओंगोल
डीजल लोको शेड, विजयवाड़ा, विजयवाड़ा और गुंटूर मंडलों में डीजल लोकोमोटिवऔर डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट्स (डीईएमयू), रेलबस, स्वचालित दुर्घटना राहत गाड़ी और 140 टन ब्रेक डाउन क्रेन का एकीकृत रख रखाव करता है. |
.
Source : दक्षिण मध्य रेलवे CMS Team Last Reviewed : 25-06-2021
|
|
|