
अरोमा सिंह ठाकुर, IRPFS मनोज यादव, IPS
महा नी.एवं प्रमुसुआ/रे.सु.ब/द.म.रे. महानिदेशक
दक्षिण मध्य रेलवे का गठन दक्षिण रेलवे के हुबली और विजयवाडा मंडल तथा मध्य रेल्वे के सोलापुर और सिकंदराबाद मंडल को मिलाकर एक नए जोन के रुप मे दि : 02.10.1966 को किया गया था. बाद में दि : 02.10.1977 को दक्षिण रेलवे कें गुंतकल मंडल को दक्षिण मध्य रेलवे में शामिल किया गया और सोलापुर मंडल को फिर से मध्य रेलवे में शामिल कर दिया गया था. सिकंदराबाद मंडल को दि : 17.02.1978 को दो मंडलो में अर्थत् सिकंदराबाद और हैदराबाद में विभाजित किया गया.
दिनांक : 01.04.2003 से दक्षिण मध्य रेलवे पर सिकंदराबाद, हैदराबाद, विजयवाडा, गुंतकल. गुंटूर और नांदेड ये छह पुर्ण विकासित मंडल कार्य कर रहे हैं. हुबली मंडल जो पहले दक्षिण मध्य रेलवे में था. अब दक्षिण पश्चिम रेलवे का भाग बन गया है.
दक्षिण मध्य रेलवे आंध्र प्रदेश, महाराट्र के प्रमुख् हिस्से और कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के छोटे से हिस्से की सेवा करती है.
कुल रूट 6382.031 किलोमीटर में से. आंध्र प्रदेश 2987.108, तेलंगान 1828.019, महाराष्ट्र 1102.695, कर्नाटक 387.169, मध्य प्रदेष 70.180 किमी. और थमिल नादु 6.860 किमी. की दूरी तय करते हैं।