Øलॉकडाउन अवधि के दौरान 50,000/-रुपये की लागत से जरूरतमंद व्यक्ति (50 किट) को खाद्यान्न किट वितरित किए गए.

Øइस शेड ने 780 लीटर का सैनिटाइजर और 12000 मास्क को शेड में ही तैयार कर सभी जरूरतमंद और ठेका कर्मचारियों को वितरित
किया है.

Øइस शेड ने हैंड्स फ्री सैनिटाइज़र वितरण इकाइयों का भी निर्माण किया। इसके साथ ही सभी शौचालयों में साबुन का पानी और फिनाइल पानी रखा जाता है

Øडीजल शेड/गुत्ती के विभिन्न सेक्शनों ने शेड कर्मचारियों और ठेका मजदूरों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की.